You are currently viewing Ketu Transit 2022: वृष राशि वालों के लिए केतु का संचरण शुभ, सामाजिक तौर पर केतु बढ़ेगा मान-सम्मान

केतु वर्तमान समय में वृष राशि से गुजर रहें हैं, इसलिए वृष राशि वालों के लिए इनका मूवमेंट बहुत महत्वपूर्ण है, कई दीर्घकालीन लाभ के अवसरों की प्राप्ति होगी.

Ketu Transit 2022: वृष राशि वालों के लिए वैसे केतु सामान्य फल देने वाले होते हैं. नूतन वर्ष 2022 के शुरुआती चार महीने केतु के प्रभावों को समझना आवश्यक है. केतु का प्रभाव अधिक प्रभावित कर सकता है. प्रत्येक ग्रह का अपना स्वभाव, प्रकृति, चाल और प्रभाव होता है. केतु यदि देने पर आ जाए तो अकूत धन दौलत देता है और यदि नकारात्मक प्रभाव दे तो हालत भी खराब कर सकता है. केतु वर्तमान समय में वृश्चिक राशि से गुजर रहें हैं. केतु का यह संचरण वृष राशि वालों के लिए कैसा होगा इसको समझते हैं-

  • वृष राशि में केतु अपने से सातवें स्थान में है. वर्तमान समय में यह अनुराधा नक्षत्र में होने के कारण इस राशि के लोगों को सामान्य फल देने वाला है. काफी लंबे समय से यदि आपका कोई काम रुका हुआ था तो उसके पूरे होने का समय आ गय़ा है, जल्द ही इसके पूरे होने की उम्मीद है.
  • परिश्रम के साथ व्यापार में आगे बढ़ना और मन लगाना व्यापार में लाभ के साथ आपको कई दीर्घकालीन अवसरों की प्राप्ति दिलाएगा. साझेदार के साथ संबंधों पर कुछ नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. जिससे कुछ दिन काम से मन उचटेगा लेकिन आपको कमजोर न पड़ते हुए अपनी उन्नति के लिए आगे बढ़ना है. आय में वृद्धि की उम्मीद है. व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ असाधारण परिश्रम करना पड़ेगा और अपनी जमी-जमाई स्थिति के बाद भी कुछ नए उपाय करने  चाहिए.
  • व्यवसाय के नये अवसरों का सृजन होगा. यदि नौकरी करते हैं तो नौकरी में उन्नति या लाभ होंगे. लेकिन याद रहे धन कमाने के लिए किसी का दिल नहीं दुखाना है यदि ऐसा हुआ तो भविष्य में आर्थिक नुकसान होने की प्रबल आशंका भी बनेगी.
  • जिन लोगों का कहीं प्रेम प्रसंग चल रहा है तो अब विवाह संबंधी बात चल सकती है. होने वाले जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. दोनों परिवारों के बीच संपर्क बढ़ेगा.
  • संतान यदि विवाह योग्य है, तो यह समय इसके लिए अनुकूल चल रहा है. यदि इस पर विचार किया जाए और बातचीत आगे बढ़ाई जाए तो हो सकता है कि इस वर्ष उनका घर बस जाए.
  • विवाहित लोगों के लिए यह समय कुछ तनाव देने वाला हो सकता है. किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ टकराव या मतभेद होने की आशंका है लेकिन फरवरी के बाद प्रेम की वृद्धि साफ़ नज़र आएगी और जिन बातों से परेशानियां उत्पन्न हो रही थी उनका हल भी निकल आएगा, परंतु इसके लिए आपको आगे बढ़कर मामले को सुलझाना चाहिए.
  • जीवनसाथी को स्वास्थ्य की समस्याएं आपको तनाव दे सकती हैं. पेट में दर्द या यूरिन इंफेक्शन जैसी समस्याएं घर कर सकती है. अतः ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करने को कहें और दिक्कत ज्यादा बढ़ने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें ले.
  • परिवार, रिश्तेदारों, ऑफिस हो या व्यापार सभी क्षेत्रों में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. आपके अच्छे आचरण आपको सभी का प्यारा बनाएंगे. आप लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं. आपका रहन-सहन और बातचीत का तरीका लोगों को लुभाएगा.

उपाय:  अपने रास्ते में आने वाली अड़चनों से निपटने के लिए और सफलता पाने के लिए मां दुर्गा की आराधना और दुर्गा चालीसा का पाठ नियमित रूप से करना उत्तम फलदायी है.

Leave a Reply