वर्ष 2022 के फरवरी माह की शुरुआत होते ही सभी अपनी राशि के अनुसार राशिफल जानना चाहते होंगे। आप भी उत्सुक होंगे कि साल का यह माह आपके लिए कैसा रहने वाला हैं। क्या इस माह कोई चमत्कार देखने को मिलेगा जिससे आपका भाग्य बदल जायेगा या फिर नयी चुनौतियाँ आपकी प्रतीक्षा कर रही हैं।
इसलिए आज हम आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए का सटीक आंकलन फरवरी माह के अनुसार करेंगे ताकि आप उसी के अनुसार अपनी तैयारी कर सके। आइए जानते हैं फरवरी महीने के अनुसार।
धनु मासिक राशिफल फरवरी 2022
धनु राशि 2022 फरवरी के अनुसार पारिवारिक जीवन
यह माह आपके पारिवारिक जीवन के लिए अच्छा व बुरा दोनों रहेगा। यदि घर में कोई बुजुर्ग है तो उनके यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है लेकिन इस माह उन्हें कहीं बाहर जाने देने से बचे। साथ ही उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। यदि उन्हें पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो डॉक्टर के संपर्क में रहे।
यदि आपके बच्चे अभी स्कूल में है तो उनकी कोई बात आपको प्रसन्न करेगी। साथ ही आप भी उनके लिए कुछ स्पेशल या नया करने का प्रयास करेंगे। आपके इस प्रयास से दोनों के बीच प्रेम और बढ़ेगा तथा वे आप पर गर्व करेंगे। घर में सबकुछ सुख-शांति से होगा और आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
धनु राशिफल 2022 फरवरी के अनुसार व्यापार व नौकरी
व्यापारी माह के तीसरे सप्ताह में लेनदेन के समय सावधानी बरते। राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोग इस माह थोड़ा सतर्क रहे क्योंकि आपके पास कुछ ऐसे अवसर आएंगे जो दिखने में तो लोक-लुभावने लगेंगे लेकिन बाद में यह आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध होंगे।
सरकारी कर्मचारी भी इस माह अपने काम को लेकर सतर्क रहे क्योंकि किसी बड़े अधिकारी या रसूख प्राप्त व्यक्ति के द्वारा आपके काम में बाधा डाली जाएगी। ऐसे में उनके साथ उलझने से बचे अन्यथा यह समस्या आगे चलकर बड़ा रूप ले लेगी जो आपके लिए मुसीबत का कारण बनेगी।
धनु राशि 2022 फरवरी के अनुसार शिक्षा व करियर
फैशन या मीडिया के क्षेत्र में है तो यह माह आपके लिए अच्छा रहेगा और कुछ ऐसे अवसर हाथ में आएंगे जो सामान्य तो लगेंगे लेकिन उन पर काम करने से आपको आगे के लिए एक अच्छा अनुभव मिलेगा। यह माह पत्रकारों के लिए शुभ है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे लोग प्रोजेक्ट को लेकर परेशान रह सकते है।
यदि आप सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस माह थोड़ा सावधान रहे क्योंकि किसी अपने के द्वारा आपको भ्रम में डालने का प्रयास किया जाएगा। कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए तैयारी कर रहे है तो मन असंतुष्ट रहेगा और पढ़ाई में कम मन लगेगा। स्कूल के छात्र किसी बात को लेकर आशंकित रह सकते है।
धनु राशिफल 2022 फरवरी के अनुसार प्रेम जीवन
यदि आपकी अपने प्रेमी के साथ विवाह की बात चल रही है तो वह अटक सकती है। घर के किसी सदस्य को आपका रिश्ता मंजूर नहीं होगा और उसके द्वारा इसमें दरार डालने का प्रयास किया जाएगा। सिंगल लोगों का अपने ही किसी दोस्त के परिवार के किसी सदस्य पर आकर्षण का भाव आएगा लेकिन वे उनसे कह नहीं पाएंगे।
यदि आप विवाहित है तो यह माह आपके प्रेम जीवन के लिए शुभ रहेगा। दोनों साथ मिलकर अपने परिवार वालों के लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे। इस माह आप दोनों के बीच कुछ ऐसी घटनाएं घटित होगी जो आगे चलकर एक यादगार और मीठे अनुभव के रूप में रहेगी।
धनु राशि 2022 फरवरी के अनुसार स्वास्थ्य जीवन
माह के पहले सप्ताह में गले की खराश या खिचखिच से संबंधित समस्या रह सकती है। इसके लिए रात को सोने से पहले चाय पत्ती को पानी में उबालकर पिएंगे तो बेहतर रहेगा। माह का दूसरा और चौथा सप्ताह तो ठीक रहेगा लेकिन तीसरे सप्ताह में कोई दुर्घटना घटित हो सकती है, इसलिये सावधान रहे।
आपका कोई अपना या मित्र आपसे ऐसी बात कहेगा या साँझा करेगा जिस कारण मानसिक तनाव रह सकता है। यह तनाव आगे चलकर बढ़ सकता है। इसलिये बेहतर रहेगा कि आप उसे सुलझाने का प्रयास करे या किसी अन्य के साथ इस बात को साँझा करे।
धनु राशि का लकी नंबर फरवरी 2022
फरवरी माह के लिए धनु राशि का शुभ अंक 6 रहेगा। इसलिए इस महीने 6 अंक को प्राथमिकता दे।
धनु राशि का लकी कलर फरवरी 2022
फरवरी माह के लिए धनु राशि का शुभ रंग हरा रहेगा। इसलिए इस महीने हरा रंग को प्राथमिकता दे।
इस बातों का ध्यान रखे:-
- शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग अवश्य करें जिनमें मुख्यतया 10 मिनट के लिए ॐ मंत्र का जाप, 10 मिनट के लिए कपालभाती व 10 मिनट के लिए अनुलोम-विलोम हैं। इससे आपका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बिल्कुल सही रहेगा।
- रात को सोने से पहले शांत व एकांत जगह में 10 से 20 मिनट के लिए ध्यान अवश्य लगाए। इससे दो लाभ मिलते हैं, एक तो नींद अच्छी आती हैं व दूसरा अगले दिन आप तरोताजा अनुभव करते हैं। ध्यान लगाते समय आप मध्यम आवाज़ में शांत संगीत भी सुन सकते है।
- हर मंगलवार सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें या हनुमान मंदिर होकर आए। इससे आप पर या आपके परिवार पर आया किसी भी प्रकार का संकट दूर होगा व हमेशा सुख-शांति बनी रहेगी।
- घर के बाहर गाय माता व कुत्तों को प्रतिदिन भोजन अवश्य करवाए। साथ ही घर की छत पर पक्षियों इत्यादि के लिए दाना-पानी भी रखे। जितनी यह पृथ्वी हमारी हैं उतनी ही उनकी भी हैं। प्रतिदिन उनको भोजन कराने से हमें पुण्य मिलता हैं व ग्रहों के दोष दूर होते हैं।
- समय-समय पर अपने आसपास के निर्धनों की यथोचित सहायता करे व भूखे को भोजन अवश्य कराए।
धर्मयात्रा टिप: माह के तीसरे सप्ताह में मंगलवार के दिन कम से कम पांच बार हनुमान चालीसा को पढ़े और हनुमान मंदिर भी होकर आए। यदि प्रसाद चढ़ाएंगे तो बेहतर रहेगा। इस माह जो भी संकट है वह टल जाएगा।